scorecardresearch

Gold-Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त तेजी, एक्सपर्ट से समझें इसकी वजह

ऑल इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने सोने और चांदी की कीमतों में आई ऐतिहासिक तेजी पर बाजार विश्लेषण साझा किया है. एमसीएक्स (MCX) पर चांदी ₹3,05,000 प्रति किलो और सोना ₹1,44,000 के स्तर पर पहुंचने के बीच उन्होंने निवेशकों को ऊंचे भाव पर नई खरीदारी से बचने और प्रॉफिट टेकिंग की सलाह दी है. इस उछाल के पीछे वैश्विक अनिश्चितता और ट्रंप टैरिफ वॉर जैसे कारण बताए गए हैं. दूसरी ओर, इंदौर में रेस्क्यू अभियान के दौरान मांगी लाल नामक एक भिखारी के करोड़पति होने का खुलासा हुआ है, जिसके पास तीन मकान और लग्जरी कार सहित भारी संपत्ति मिली है. प्रयागराज माघ मेले में उमेश चंद्र तिवारी 'भूले-भटके शिविर' के माध्यम से बिछड़े लोगों को मिला रहे हैं, जबकि किन्नर अखाड़े ने विश्व शांति हेतु मां कामाख्या का पूजन किया.