भारतीय सेना ने रूस से लगभग 250 करोड़ के सौदे में अत्याधुनिक एयर डिफेन्स सिस्टम इगला-एस खरीदा है और रक्षा मंत्रालय नई पीढ़ी के वी-शोरैड्स सिस्टम खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर चुका है. इसके साथ ही, डीआरडीओ ने स्वदेशी तकनीक से निगरानी के लिए एक स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफार्म तैयार किया है, जिसका सफल परीक्षण मध्य प्रदेश के श्योपुर में किया गया. रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, 'वी शोरोड्स को लास्ट लाइन ऑफ डिफेंस भी कहा जाता है'. अयोध्या में राम मंदिर में 23 मई को राम दरबार स्थापित होगा और दिसंबर 2025 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है, जबकि मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना जताई है. देश के कई राज्यों में 6 से 8 मई तक बारिश से मौसम सुहाना हुआ है, हालांकि 9 मई से गर्मी फिर लौटने की संभावना है. IIT कानपुर ने बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने वाला ऐप विकसित किया है; ऐप की मदद से अनुमान लगाया जा सकता है कि बाढ़ कब और कहाँ आएगी. इसके साथ ही, भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष भारत से वियतनाम ले जाए गए हैं, जहाँ 21 मई 2025 तक उनके दर्शन किए जा सकेंगे.