scorecardresearch

Covid Cases: भारत में कोरोना से फिर हाहाकार, एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार के पार

कोरोना का नया JN.1 वेरिएंट चर्चा में है, जिससे कुछ देशों में मामले बढ़े हैं. विशेषज्ञों के अनुसार यह पहले के वेरिएंट जितना घातक नहीं है, हालांकि बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है, 'पैनिक की तो जरूरत नहीं है...सावधान रहना बहुत जरुरी है,' और सरकारें स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. कोविड-19 अब पहले जैसा विनाशकारी वाइरस नहीं रहा है और ओमिक्रोन के वंशज नए वेरिएंट LF.7 व NB.1A गंभीर बीमारी की वजह नहीं बन रहे, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं. भारतीय वायु सेना के कमांडर शुभांशु शुक्ला 8 जून को Axiom स्पेस के Ax-4 मिशन के तहत फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरेंगे; उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि मिशन सफल होगा और ये कमर्शियल स्पेस फ्लाइट के लिए मील का पत्थर साबित होगा.' इसके साथ ही, डीआरडीओ ने 'स्टार' नामक नई पूर्णतः स्वदेशी सुपरसोनिक टारगेट मिसाइल का अंतिम परीक्षण किया है, जो ब्रह्मोस से भी खतरनाक हो सकती है और रडार की पकड़ में नहीं आएगी.