Govinda Gun Fire: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा जख्मी हो गए हैं. मुंबई में घर पर लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते समय गलती से उनके घुटने में गोली लग गई. मुंबई के अंधेरी अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. गोविंदा ने अपने हेल्थ अपडेट को लेकर एक ऑडियो भी जारी किया है. जिसमें गोविंदा ने खुद के पूरी तरह स्वस्थ्य होने की बात कही. गोविंदा ने सभी को प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद भी किया. डॉक्टर्स की टीम ने गोविंदा के पैर से गोली निकाल दी है. उनकी बेटी ने बताया कि आलमीरा में पिस्टल रखते वक्त गलती से हादसा हुआ.