ठंड के दिनों में खूबसूरत वादियों के दीदार से बेहतरीन और कुछ नहीं हो सकता. उत्तर भारत के तमाम पहाड़ी इलाके इन दिनों सैलानियों के लिए सौगात लेकर आए हैं. कश्मीर में बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है. उत्तराखंड के पहाड़ भी बर्फ की चादर से ढंके दिख रहे हैं. केदारनाथ और जोशी मठ में भी अच्छी बर्फ पड़ रही है. चमोली में तो पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फ गिर रही है. बर्फबारी की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. आने वाले दिनों में इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगेगा.
Snowfall has started in Kashmir. The mountains of Uttarakhand are also covered with snow sheets. Kedarnath and Joshi Math are also receiving good snowfall. Snow has been falling continuously in Chamoli for the last few days. Due to snowfall, the temperature is also falling. Watch the Video to know more.