Tejas Fighter Jet: सोमवार को पहली बार भारत के तीनों सेनाओं के वाइस चीफ ने एक साथ स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. जोधपुर में चल रहे तरंग शक्ति युद्धाभ्यास के दौरान तेजस में तीनों वाइस चीफ की उड़ान रणनीतिक तौर पर काफी अहम मानी जा रही है. इसके साथ ही भारत ने संदेश दिया कि क्यों दुनिया भारत के इस लड़ाकू विमान की मुरीद होती जा रही है. खास बात ये भी है कि 12 सितंबर से भारत के लड़ाकू विमानों और हथियारों की नुमाइश भी होनी है. तेजस मार्क वन को खरीदने में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश रूचि दिखा चुके हैं. कुछ देशों के साथ भारत करार भी कर चुका है. तेजस मार्क 2 के निर्माण के बाद भारत ना सिर्फ उन्नत लड़ाकू विमानों के उत्पादन में आत्मनिर्भर होगा. बल्कि हथियार बेचने वाले दुनिया के ताकतवर मुल्कों की फेहरिस्त में अपनी उपस्थिति और भी मजबूती से दर्ज करा सकेगा.