scorecardresearch

DRDO: भारत के एयर डिफेंस को मिलने जा रहा मजबूत कवच, DRDO करने जा रहा है सबसे खतरनाक रॉकेट लॉन्चर की टेस्टिंग

भारत पिनाका एमके-थ्री गाइडेड रॉकेट, उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (एएमसीए) और कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (कैट्स) विकसित कर अपनी रक्षा क्षमताओं में वृद्धि कर रहा है, जिसके विषय में कहा गया है कि 'कैट्स का जो सिस्टम है वो किसी भी के लिए बहुत बड़ा एक चुनौती साबित होगा.' इसके साथ ही, भारतीय सेना गुरेज़ घाटी में 'खैरियत पेट्रोल' के माध्यम से स्थानीय लोगों से जुड़ रही है और महाराष्ट्र के कटेझरी गांव में 77 साल बाद पहली बस सेवा शुरू हुई है, जिससे विकास की उम्मीदें जगी हैं. गढ़चिरौली के कटेझरी गांव में बस सेवा शुरू हुई, जिससे 12 किलोमीटर पैदल चलने की समस्या समाप्त हुई. महाराष्ट्र में मानसून की बारिश के बीच कल्याण में उल्हास नदी में फंसे तीन चरवाहों को गुरुनाथ और रोहन पवार नामक पिता-पुत्र ने बचाया, जिनके बारे में कहा गया कि “इन्होंने वहाँ पे अपनी जान की बाजी लगा के वो तड़ पार करके वहाँ पे गए और वो तीनों लोगों को उन्होंने वहाँ से उठाया और फिर तट पे सुरक्षित लाके छोड़ा है.” शनि जयंती और ज्येष्ठ के तीसरे बड़े मंगल के संयोग पर विशेष पूजा का विधान है, वहीं अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिखर स्वर्ण जड़ित हो रहा है और हवाई किराए में कमी आई है.