scorecardresearch

Talisman Sabre Military Exercise: ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा युद्धाभ्यास, भारत पहली बार शामिल...19 देशों के 35 हजार सैनिक कर रहे हैं युद्ध कौशल का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियां में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े युद्धाभ्यास में भारत के जवान अपने अद्भुत युद्धकौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस अभ्यास में कुल 19 देशों के 35 हजार से ज्यादा जवान शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्स लैंड से शुरू हुई ये एक्सरसाइज तीन हफ्ते तक चलेगी. इस दौरान जल थल और नभ में ये जवान युद्ध के आधुनिक हथियारों के साथ युद्ध की नई रणनीति का अभ्यास भी करे्ंगे. खास बात ये है कि इस अभ्य़ास में भारत पहली बार शामिल हो रहा है.