scorecardresearch

Sangam Exercise: अमेरिकी नेवी सील के साथ मार्कोस कमांडो का युद्धाभ्यास शुरू, देखें तस्वीरें

मार्कोस कमांडो इन दिनों अमेरिकी नेवी सील कमांडो के साथ गोवा में अपने युद्ध कौशल को निखारने में जुटे हैं. गोवा में इस महीने से भारत और अमेरिका का संयुक्त युद्धाभ्यास संगम शुरू हुआ है. तीन हफ्तों तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों के सैनिकों को एक दूसरे की काबिलियत परखने का मौका मिल रहा है. संगम युद्धाभ्यास दोनों देशों के स्पेशल फोर्सेज के बीच होने वाले अभ्यास का सातवां संस्करण है. इसकी शुरुआत 1994 में हुई थी.

The 7th edition of the Sangam Exercise between Indian Navy MARCOs and US Navy SEALs began in Goa.