तैयारियां मुकम्मल हों....बंदोबस्त चाक चौबंद हों तो ऐसे मुल्क से दुश्मन भी घबराते हैं. हिंदुस्तान ने अपनी सुरक्षा को लेकर ऐसा चक्रव्यूह रच दिया है जिसे तोड़ पाना किसी दुश्मन के बस की बात नहीं. मौजूदा हालात में बढ़े तनाव के बीच सरहद पर जवान मुस्तैद हैं. जल थल और वायुसेना लगातार युद्धाभ्यास कर रही है. अगर हालात युद्ध जैसे बनते हैं तो ऐसा हालात से निपटने का इंतजाम भी कर लिया गया है. गृह मंत्रालय के आदेश पर कल पूरे देश में सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल होने जा रही है. इस मॉक ड्रिल के तहत हमले की सूरत में बचाव की तैयारियां परखी जाएंगी. कोशिश यही है कि कोई भी कड़ी कमजोर ना रह जाए.