scorecardresearch

10 हजार फीट की ऊंचाई पर अमेरिकी सेना को ट्रेनिंग दे रहे भारतीय जवान

भारत-अमेरिका के बीच सबसे बड़े युद्धाभ्यास को अंजाम दिया जा रहा है. उत्तराखंड के औली में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना, अमेरिकी जवानों को ट्रेनिंग दे रही है. LAC से 100 किलोमीटर की दूरी पर अमेरिकी सेना, भारतीय सेना से हाई एल्टीट्यूड एरिया में लड़ने के गुर सीख रही है. भारत और अमेरिका के बीच हो रहा ये एक सालाना युद्धाभ्यास है.

The biggest military exercise is being carried out between India and America at an altitude of 10,000 feet in Auli, Uttarakhand.