scorecardresearch

Indian Air Force Day 2021: कितनी दमदार है भारतीय वायुसेना, कैसा है युद्ध का इतिहास? देखें लंच टाइम

भारतीय वायुसेना आज अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है. इस खास मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम रखा गया, जहां वायुवीरों ने फाइटर जेट्स से लेकर कॉमबैट हेलिकॉप्टर का ऐसा दमखम दिखाया जिसे देखने वाले बस देखते रहे गए. आसमानी दमखम के जरिए वायुसेना का सीधा संदेश है कि दुश्मन कितना भी चालाक क्यों न हो. हमारी वायुसेना के अभेद्य, सटीक और चौकस अटैक के आगे वो टिक नहीं सकता. आजादी के 75वें साल के मौके पर इस साल एयर फोर्स डे परेड में 75 जेट्स ने लिया हिस्सा और इस बार की थीम रखी गई है आत्मनिर्भर और सक्षम. जिसका साफ संदेश है कि अब हर मोर्चे पर देश आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है. देखें लंच टाइम.

Indian Airforce conducted its Air show on the great occasion of its establishment day. Today is Air Force's 89th establishment day. From Chinook to well-equipped Rafale fighter get have shown extraordinary performances in the sky. Watch video.