अरुणाचल प्रदेश की लोहित घाटी में भारतीय वायुसेना के Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर ने 9500 फीट की ऊंचाई पर 12,000 लीटर पानी गिराकर जंगलों की आग बुझाने का अभ्यास किया. वहीं, मिरांडा हाउस की प्रोफेसर Monica Tomar ने 'BioFET' नामक एक क्रांतिकारी डिवाइस विकसित की है. Monica Tomar के अनुसार, 'यह बायोफेट एक साथ तीन बायोमॉलिक्यूल्स को डिटेक्ट कर सकता है जो सीधे कार्डियक अरेस्ट से जुड़े होते हैं.' यह तकनीक -50 डिग्री तापमान में तैनात सैनिकों के लिए जीवन रक्षक साबित होगी. इसके अलावा, उत्तराखंड के औली में जमी आर्टिफिशियल लेक और मनाली में बर्फबारी के बीच पर्यटन की रौनक पर भी चर्चा की गई है. मौसम विभाग ने 31 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी दी है.