scorecardresearch

भारतीय सेना को मिला पहला लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर, जानिए इससे खौफ क्यों खाते हैं दुश्मन

लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर यानी एलसीएच अब वायुसेना के साथ-साथ थल सेना का भी योद्धा बन गया है. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने पहला एलसीएच आर्मी को सौंप दिया. इस नए हवाई लड़ाके के आने से कई मोर्चों पर आर्मी की ताकत और बढ़ गई है. एलसीएच में ऐसी कई खूबियां हैं जो इन्हें हवाई युद्ध का ऑलराउंडर बना देती हैं. हवा में इन हेलिकॉप्टरों की रफ्तार दूसरे हेलिकॉप्टरों से ज्यादा होती है.

The first Light Combat Helicopter (LCH) has been handed over by Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) to the Indian Army. Watch this show to know more.