भारतीय सेना को आज तीन नए हवाई योद्धा मिल गए. अपाचे कॉम्बैट हेलिकॉप्टरों की नई खेप आज भारत पहुंच गई. इन तीनों हेलिकॉप्टरों को आर्मी एविएशन कोर में शामिल किया जाएगा. इन हेलिक़ॉप्टरों की देश की पश्चिमी सीमा की हिफाजत के लिए तैनात किया जाएगा. इन आसमानी लड़ाकों के शामिल होने से आसमान में सेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. क्या खास है इन अपाचे हेलिकॉप्टरों में और अपाचे हेलिकॉप्टरों की दूसरी खेप कब पहुंचेगी भारत....देखिए इस रिपोर्ट में.