LAC की ऊंची पहाड़ियों पर अपनी निगरानी क्षमता बढ़ाने के लिए सेना अब अपनी ड्रोन शक्ति बढ़ाने की तैयारी में है. इस मकसद से लेह में स्वदेशी ड्रोन कंपनियों की एक प्रतियोगिता कराई जा रही है. इस प्रतियोगिता में इन कंपनियों को 5 हजार मीटर की ऊंचाई पर अपने ड्रोन की काबिलियत साबित करनी होगी. इसके साथ ही सेना को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए हिम टेक 2024 का आयोजन भी होगा. देखिये इन दोनों कॉम्पटिशन से कैसे बढ़ेगी हिंद की शक्ति.