scorecardresearch

समंदर से आने वाले खतरों से कैसे निपटते हैं इंडियन कोस्ट गार्ड, देखें झलक

समंदर की सरहदों की हिफाजत के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड्स के जवान दिन रात मुस्तैद रहते हैं. हजारों किलोमीटर की समुद्री सीमा की निगरानी बेहद चुनौती भरा काम होता है. दुश्मनों की साजिश के साथ-साथ समंदर के रास्ते ड्रग्स तस्करी का खतरा भी बना रहता है. कोस्ट गार्ड्स ने गुजरात के कच्छ में तस्करी रोकने का अभ्यास किया. इस अभ्यास में कोस्ट गार्ड्स ने जता दिया की समंदर से जुड़ी हर चुनौती से निपटने के लिए वो पूरी तरह तैयार हैं.

The Indian Coast Guard conducted an Exercise to prepare for preventing narcotics and arms smuggling through sea.