भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है. इस ऐतिहासिक जीत की सुपरस्टार शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा रहीं, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. दीप्ति शर्मा की माँ सुशीला शर्मा ने कहा, ‘कोशिश करने वालों की हार नहीं होती जो भगवान पर विश्वास करता है, उसका आत्मविश्वास कभी कम नहीं होता.’ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए, जिसमें शेफाली वर्मा ने 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रनों का योगदान दिया. जवाब में, दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की टीम को 246 रनों पर समेट दिया और भारत को विश्व चैंपियन बना दिया. इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है.