scorecardresearch

ISRO-NASA NISAR Satellite: निसार लॉन्च का सीधा प्रसारण ISRO और NASA की वेबसाइट पर देखेगी दुनिया, 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा मिशन

भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान में एक नई उपलब्धि हासिल की है. इसरो और नासा के संयुक्त मिशन निसार सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया, जो पृथ्वी की सतह की निगरानी करेगा और हर 12 दिन में भूमि और बर्फीली सतह को स्कैन करेगा. यह प्राकृतिक आपदाओं, कृषि, जलवायु परिवर्तन और मिट्टी की नमी का सटीक डेटा प्रदान करेगा. दूसरी ओर, आमिर खान ने अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को YouTube पर ₹100 में रिलीज करने का निर्णय लिया है, जिसे 'जनता का थिएटर' पहल के तहत डिजिटल माध्यम से हर भारतीय तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है. देखें लंच टाइम.