scorecardresearch

INS Nistar: नौसेना को आज मिल गया पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल INS निस्तार, जानिए खासियत

नौसेना को आज पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल मिल गया. विशाखापट्टनम में एक भव्य समारोह में INS निस्तार को नौसेना का सिपहसालार बनने का गौरव हासिल हुआ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और नौसेना के आला अधिकारियों की मौजूदगी में INS निस्तार को नौसेना में शामिल किया गया. निस्तार देश का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल है...जो समुद्र के भीतर पनडुब्बी में किसी भी आपात स्थिति में फंसे लोगों को बचाने में मदद करेगा.