एक ओर जहां देश के कई हिस्सों में मकर संक्रांति से पहले उत्सव का माहौल है, वहीं दूसरी ओर उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. गुजरात के अहमदाबाद, नर्मदा और वडनगर में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की धूम है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में किया, जिसके बाद आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सज गया. इसी तरह, प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है, जहां इस साल वैष्णव अखाड़ों का अमृत स्नान एक प्रमुख आकर्षण है. इसके विपरीत, कश्मीर घाटी में तापमान शून्य से 6 डिग्री नीचे गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और नदी-नाले जम गए हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति के कारण अगले कुछ दिनों तक इस सूखी और प्रचंड ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है, जिसका असर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जाएगा.