scorecardresearch

ISRO ने लॉन्च किया नेविगेशन सैटेलाइट, अब मोबाइल पर मिल सकेगा बेहतर लोकेशन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने आज एक और कीर्तीमान स्थापित किया है. अब से कुछ देर पहले 10 बजकर 42 मिनट पर इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से नेक्स्ट जनरेशन के नैविगेशन सैटेलाइट को लॉन्च किया है. इस सेटेलाइट से भारत की सीमा पर निगरानी रखना और भी आसान हो जाएगा. साथ ही. मोबाइल पर भी बेहतर लोकेशन मिलेगी.

Indian Space Research Organization ie ISRO has set another record today. Shortly before now, at 10.42 am, ISRO has launched the Next Generation Navigation Satellite from the Satish Dhawan Space Center in Sriharikota. With this satellite, it will be easier to monitor India's border. as well as. Better location will be available on mobile also.