मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सेना का एक ऐतिहासिक संग्रहालय आम जनता के लिए खोला गया है. यह संग्रहालय सीता पहाड़ी पर स्थित है और इसमें सेना की ताकत और हिम्मत का इतिहास बयां करने वाले हथियार और दस्तावेज मौजूद हैं. यहाँ 1610 में निर्मित तोप, 1862 की कैटलिन गन और 1884 की मैक्सिम मशीन गन जैसे ऐतिहासिक हथियार देखे जा सकते हैं. संग्रहालय में वीर स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे से जुड़े दस्तावेज और नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गठित इंडियन नेशनल आर्मी के बेस ऑर्डिनेंस डिपो का एम्ब्लेम भी सहेजकर रखा गया है.