जम्मू में आज पहली भारतीय वायुसेना ने भव्य एयर शो का आयोजन किया.जिसमें सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए.आकाश में अलग अलग फॉर्मेशन बनाकर शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया.इसके साथ ही एमआइ 17 हेलीकाप्टरों ने भी आसमान में उड़ान भरी.आकाश गंगा टीम ने पैरा जंप किया और फिर वायुसेना की गरुड़ कमांडोज की टीम ने हेलीकाप्टर से लटककर अपना कौशल दिखाया.जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के 76 साल पूरे होने और जम्मू वायु सेना स्टेशन की डायमंड जुबली के मौके पर ये एयर शो आयोजित किया गया था.इस एयर शो की मकसद ज्यादा से ज्यादा युवाओं को वायुसेना में शामिल होने के लिए जागरुक करना है.
Today, the first Indian Air Force organized a grand air show in Jammu, in which the Surya Kiran aerobatic team performed stunts in the sky. The Akash Ganga team performed para jump and then the Garud Commandos team of the Air Force showed their skills by hanging from the helicopter. Watch the video to know more.