scorecardresearch

Wedding Season 2025: शादी का नया ट्रेंड.. स्विमिंग पूल में हल्दी, दूल्हा-दुल्हन की ऐसे हुई भव्य एंट्री..देखिए खास रिपोर्ट

शादियां पहले सिर्फ रस्में, रिश्तेदार और धूमधाम तक सीमित थीं, लेकिन अब समय बदल रहा है और शादियों का ट्रेंड भी.. अब शादी सिर्फ शादी नहीं, बल्कि एक रोमांच बनती जा रही हैं. अब तक डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में तो आपने सुना ही होगा. शादी करने के लिए लोग गोवा से लेकर विदेशों तक का रुख करते हैं... लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है. हाल में जोधपुर में हुई एक शादी की रस्मों को देखकर तो य कहा ही जा सकता है. देखिए लंच टाइम.