सावन का शुभारंभ 11 जुलाई से हो रहा है और कांवड़ यात्रा 23 जुलाई तक चलेगी. इस वर्ष 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रा मार्ग पर पुख्ता इंतजाम किए हैं. मेरठ में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी राजीव कृष्ण ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. यात्रा मार्ग पर कुल 838 विश्राम कैंप बनाए गए हैं, जिनमें मेरठ में 464, बुलंदशहर में 176, बागपत में 90 और हापुड़ में 108 कैंप शामिल हैं. मेरठ रेंज में 15,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और 5000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कांवड़ियों के लिए पेयजल, मेडिकल शिविर, बिजली, रौशनी और शौचालय की व्यवस्था की गई है. खाद्य सुरक्षा के लिए दुकानों पर क्यूआर कोड सिस्टम लागू किया गया है, जिससे ग्राहक मिलावट की शिकायत सीधे ऐप पर दर्ज करा सकेंगे. देखें लंच टाइम.