उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे जनजीवन और पर्यटन दोनों प्रभावित हुए हैं. कश्मीर के सोनमर्ग में रात के समय आए भीषण स्नो एवलांच के कारण कई इमारतें बर्फ की चपेट में आ गई हैं, जिसके बाद प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर के लिए एवलांच अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में 4 फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है, जहां आईटीबीपी के जवान तैनात हैं. हिमाचल प्रदेश के मनाली, चकराता और चोपता में भारी हिमपात के कारण सड़कें बंद हैं और सोलंग घाटी की ओर वाहनों की आवाजाही सीमित कर दी गई है. सेना और बीआरओ की टीमें सड़कों से बर्फ हटाने के कार्य में जुटी हैं.