scorecardresearch

Kazind Exercise 2023: आतंकवाद के खिलाफ भारत-कजाकिस्तान की सेनाओं का बड़ा युद्धाभ्यास, तैयारियों को परख रहे जवान

पिछले 10 दिनों से भारत और कजाकिस्तान की सेनाएं ओटार के कजाख सैन्य अड्डे पर युद्धाभ्यास के दांव पेच आजमा रही हैं. आतंकवाद के खिलाफ दोनों मुल्कों की सेनाओं का ये बड़ा युद्धाभ्यास है.किस तरह दोनों दोनों देशों की सेनाएं ना सिर्फ मुश्किल हालात में अपनी तैयारियों को परख रही हैं.अपने अपने रणकौशल का प्रदर्शन कर रही हैं.बल्कि एक दूसरे से तकनीक और रणनीति को भी साझा कर रही हैं.11 नवंबर तक चलने वाला ये युद्धाभ्यास दोनों सेनाओं के बीच बेहतरीन तालमेल की मिसाल है.

The armies of India and Kazakhstan are trying out maneuvers at the Kazakh military base of Otar. This is a big exercise of the armies of both countries against terrorism. Watch the Video to know more.