बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को आज इंतजार खत्म हो गया. मंत्रोच्चारों और आर्मी बैंड की मधुर धुनों के साथ भगवान केदारनाथ के कपाट आज सुबह खोल दिए गए. केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीमशंकर लिंग शिवाचार्य ने कपाट खोले. बाबा के दरबार को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया. इस दौरान हजारों श्रद्धालु भी मौजूद रहे. मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने केदारधाम में दर्शन किए.
The temple of Baba Kedarnath was decorated with 20 quintals of flowers. Thousands of devotees were also present during this. After the opening of the doors of the temple, devotees visited Kedar Dham. Watch the video to know more.