सावन का अंतिम सोमवार देशभर में भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष महत्व रखता है. आज इंद्र योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग, रवि योग और शिव योग जैसे शुभ संयोग बन रहे हैं, जिससे पूजा का फल कई गुना बढ़ जाता है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती संपन्न हुई, जबकि काशी विश्वनाथ, सोमनाथ, रामेश्वरम, बाबा धाम देवघर, दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर और मुंबई के जंगलेश्वर मंदिर सहित कई शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. भक्त जल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, दूध और पंचामृत चढ़ाकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. अविवाहित लोग विवाह बाधा दूर करने के लिए और अन्य भक्त धन, दाम्पत्य सुख, रोग मुक्ति तथा मोक्ष प्राप्ति के लिए महामृत्युंजय मंत्र और ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप कर रहे हैं. आज के दिन भगवान शिव को अर्पित पूजा और जल विशेष फलदायी मानी जाती है, जिससे मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.