फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी 14 साल के बाद भारत के 'गो टूर' पर आ रहे हैं. यह दौरा 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें वे कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे. इस दौरान वे कोलकाता में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे और प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे. वहीं मनोरंजन जगत में, सुपरस्टार रजनीकांत अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस अवसर पर मदुरै में प्रशंसकों ने उनका दूध से अभिषेक किया. बॉक्स ऑफिस पर, रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' ने सात दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.