scorecardresearch

Magh Mela 2026: माघ मेले में दिख रहे आस्था और भक्ति के कई रंग, अमृत स्नान के लिए पहुंच रहे साधु-संत..देखिए रिपोर्ट

प्रयागराज में आयोजित माघ मेला 2026 इस बार ऐतिहासिक हो रहा है, जहाँ पहली बार वैष्णव संप्रदाय के तीन प्रमुख अखाड़े—निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर अनी—एक साथ 'अमृत स्नान' करेंगे. इस 'मिनी कुंभ' में 500 से अधिक दंडी सन्यासी शामिल हुए हैं, जिनकी संख्या मौनी अमावस्या तक 700 पहुँचने का अनुमान है. श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त इलाज हेतु 'गंगा चिकित्सालय' स्थापित किया गया है. वहीं, 'एजुकेट गर्ल्स' और शिक्षा विभाग के सहयोग से 'विद्याकुंभ' पहल के तहत 333 बच्चों को शिक्षा दी जा रही है ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो. एक ओर जहाँ प्रयागराज में आस्था का संगम है, वहीं उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है; दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री और श्रीनगर में -6 डिग्री दर्ज किया गया है. इसी बीच, गुजरात में 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' महमूद गजनवी के आक्रमण के 1000 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है, जिसके समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.