scorecardresearch

Mahavatar Narsimha: बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा का धमाल, महज चार करोड़ में बनी फिल्म की बंपर कमाई

महावतार नरसिम्हा फिल्म ने मात्र 4 करोड़ के बजट में बनकर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है. भारत में इसने 10 दिनों में 105 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया और पौराणिक गाथाओं को महिमामंडित करने के लिए एनिमेशन का उपयोग किया गया. निर्देशक ने अगला प्रोजेक्ट महावतार परशुराम की घोषणा की. अभिनेता जॉन अब्राहम ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने के मुद्दे पर देश हित को सर्वोपरि बताया. देखें लंच टाइम.