समंदर में भारतीय नौसेना की ताकत अब औऱ मजबूत होने जा रही है..कल यानी शुक्रवार को मुंबई में महेंद्रगिरी युद्धपोत को लॉन्च किया जाएगा.ये युद्धपोत ब्रह्मोस और बराक जैसी खतरनाक मिसाइलों से लैस है. नीलगिरी क्लास के तहत बनी ये सातवीं और आखिरी फ्रिगेट है.इससे पहले इसी अगस्त महीने की 17 तारीख को कोलकाता में विंध्यगिरी फ्रिगेट को लॉन्च किया गया था.
INS Mahendragiri warship will be launched tomorrow in Mumbai. This warship is equipped with dangerous missiles like BrahMos and Barak. This is the seventh and last frigate built under the Nilgiri class. Watch the Video to know more.