scorecardresearch

Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर उमंग और उल्लास में डूबे श्रद्धालु, कहीं स्नान और पूजा तो कहीं पतंगबाजी

आज पूरे देश में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. साल के पहले बड़े त्योहार के रंग आज पूरे हिंदुस्तान में बिखरे हैं. उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक और गुजरात से अमृतसर तक, साल के पहले पर्व का जश्न है. प्रयागराज में संगम के तट पर आस्था की डुबकी का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था. वाराणसी के घाटों पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा है. पश्चिम बंगाल के गंगासागर में भी मंकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. पौराणिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने से जीवन के सारे पाप कट जाते हैं. देखें लंच टाइम.

Today is Makar Sankranti. From Uttar Pradesh to Uttarakhand and from Gujarat to Punjab, the first festival of the year is being celebrated with enthusiasm. Taking a bath in Ganga river, on this day, is believed to be auspicious. Watch this episode.