देशभर में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जो सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक है. इस अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एल. मुर्गन के आवास पर आयोजित पोंगल उत्सव में शामिल हुए और 'गौ सेवा' की. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर के अहमदाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं और परिवार के साथ पतंगबाजी का आनंद लिया. धार्मिक स्थलों पर भी भारी भीड़ उमड़ी. प्रयागराज के माघ मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई, जिसके लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विशेष भस्म आरती की गई और बाबा महाकाल को तिल के लड्डुओं का भोग लगाया गया. इसके अलावा, जयपुर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने काइट फेस्टिवल में शिरकत की, जिससे आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर गया.