उत्तराखंड में भारत का पहला गांव इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. बदरीनाथ धाम से महज तीन किमी के फासले पर माणा गांव बसा है. इस गांव की रंगत इन दिनों निखर आई है.दरअसल देश के पहले गांव का तमगा लिए माणा गांव में सैलानियों की चहल पहल बढ़ गई है. श्रद्धालु, भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर आसपास घूमने का भी आनंद उठा रहे हैं.
India's first village in Uttarakhand is buzzing with tourists these days. Mana village is situated at a distance of just three km from Badrinath Dham. The color of this village has improved these days. Watch the video to know more.