सोमवार की शाम जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया. जिसमें मनिका विश्वकर्मा के सिर मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज सजा..मनिका अब इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाली 74वीं Miss Universe प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. मनिका ने कामयाबी का श्रेय कड़ी मेहनत और अपने मेंटर्स को दिया. मनिका विश्वकर्मा मानती हैं कि उनके सिर पर महज खूबसूरती का ताज नहीं, बल्कि एक बड़ी ज़िम्मेदारी भी है. जाहिर है मनिका इस सफलता से बेहद उत्साहित हैं, लेकिन आने वाले लक्ष्य पर भी उनका फोकस है.