भविष्य में आने वाली चुनौतियों को वक्त से पहले ही भांपकर अपनी तैयारियां पुख्ता रखना ही विजयी होने का पक्का तरीका होता है. हिंदुस्तान अपनी सरहदों की हिफाजत के लिए हर वक्त मुस्तैद रहता है. मेघालय में कजाकिस्तान के साथ हो रहा युद्धाभ्यास इसकी ताजा मिसाल है. इस अभ्यास में दोनों देशों के सैनिक आतंक और दूसरी चुनौतियों से निपटने का हुनर सीख रहे हैं.
India and Kazakhstan joint training exercise 'KAZIND-22' is underway in Meghalaya's Umroi. Take a look at visuals.