scorecardresearch

Mission Gaganyaan: मिशन गगनयान को रफ्तार देने में जुटा इसरो, आज होगा क्रू मॉड्यूल का एयर ड्रॉप टेस्ट

अंतरिक्ष की दुनिया में एक और नया इतिहास रचने की दिशा में हिंदुस्तान तेजी से आगे बढ़ रहा है. मिशन गगनयान को कामयाब बनाने के लिए इसरो आज क्रू मॉड्यूल का एयर ड्रॉप टेस्ट कर रहा है. ये टेस्ट बेहद अहम है, क्योंकि ये टेस्ट एस्ट्रोनॉट्स की हिफाजत से जुड़ा है. इस टेस्ट के कामयाब होने से गगनयान, अंतरिक्ष की तरफ अपनी उड़ान की तैयारी में एक पायदान और ऊपर आ जाएगा.

To make Mission Gaganyaan successful, ISRO is conducting an air drop test of the crew module today. This test is very important because this test is related to the safety of astronauts. Watch the Video to know more.