scorecardresearch

Little India: सिडनी में मोदी का मेगा शो, हैरिस पार्क इलाके को लिटिल इंडिया में बदला

आज आस्ट्रेलिया में सिडनी के हैरिस पार्क इलाके को पीएम मोदी लिटिल इंडिया नाम देंगे. इस मौके पर वो इंडियन डायसपोरा को भी संबोधित करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज से कल वन टू वन मुलाकात होगी. दरअसल हैरिस पार्क के इस इलाके की करीब आधी आबादी भारतीयों की है. इसीलिए हैरिस पार्क आज से लिटिल इंडिया के नाम से जाना जाएगा.

Today, PM Modi will name the Harris Park area of Sydney in Australia as Little India. On this occasion, he will also address the Indian Diaspora. There will be a one to one meeting with Australian PM Albanese tomorrow. In fact, almost half of the population of this area of Harris Park is of Indians. That is why Harris Park will be known as Little India from today.