scorecardresearch

Delhi NCR Rain: दिल्ली एनसीआर में मानसून ने दिखाए तेवर, सुबह झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी उफान पर हैं, जिससे बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर मलबे और बड़े पत्थर गिरने से चारधाम यात्रियों को एहतियात बरतने की अपील की गई है. हिमाचल के मंडी में प्रशासन राहत बचाव अभियान चला रहा है. एयर फोर्स के एमआई-17 हेलिकॉप्टर से प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. दिल्ली में हल्की बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. गुजरात में भी भारी बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नवसारी के डांग जिले में भीगू झरने में फंसे पर्यटक ह्यूमन चैन बनाकर बाहर निकले. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.