scorecardresearch

Floods Updates: देश में कुदरत का कहर, सुकमा में वायुसेना ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन..बाढ़ के बीच पंजाब में सितारों ने की मदद

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से हालात कई जगह खराब हैं. नदी-नाले सब उफनाए हुए हैं. ऐसे ही उफनते सैलाब के बीच छत्तीसगढ़ के सुकमा में भी एक शख्स बुरी तरह फंस गया। इस शख्स को बचाने के लिए वायु सेना की मदद ली गई. देखिए लंच टाइम.