दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन कहा जाने वाला प्रीडेटर ड्रोन जल्द ही भारत की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात होगा.भारत ने 31 प्रीडेटर ड्रोन को लेकर अमेरिका से डील की है.चेन्नई में ऐसे दो प्रीडेटर ड्रोन नौसेना के पास हैं जो उसने 2020 में समुद्री निगरानी के लिए अमेरिका से लिए थे.गुड न्यूज टुडे प्रीडेटर ड्रोन की एक्सक्लूसिव तस्वीर आपके लिए सीधे चेन्नई के आईएनएस रजाली से लेकर आया है.ये ड्रोन पाकिस्तान और चीन की सीमाओं के आसपास तैनात किए जाएंगे..देखिए ये रिपोर्ट.
India has signed a deal with America for 31 Predator drones. The Navy has two such Predator drones in Chennai which it had taken from America in 2020 for maritime surveillance. Watch the video to know more.