scorecardresearch

Nagastra-1R Suicide Drone: नागास्त्र के पास दुश्मन के घर में घुसकर उसे बर्बाद करने की ताकत, खरीदने जा रही भारतीय सेना

भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है, भारतीय सेना ने 450 नागस्त्र-1 ड्रोन खरीदने का ऑर्डर दिया है और पेरिस एयर शो में भी अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया है. ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग के बावजूद, भारत पर तेल संकट का कोई असर नहीं होगा. क्योंकि भारत तेल आपूर्ति के लिए केवल खाड़ी देशों पर निर्भर नहीं है और उसके पास पर्याप्त भंडार है. इसके साथ ही, ईरान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंधु चलाया है, जिसके तहत अब तक 1713 भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है. ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 1713 भारतीयों को ईरान से और 160 भारतीयों को इजराइल से निकाला गया है. इसके साथ ही, 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा और 27 जून से जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जहाँ सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिंकुला दर्रे पर पहुंचे सैलानियों ने कहा कि 'जन्नत जो कहते हैं ना जन्नत धरती पर है तो यही है'.