अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा पिछले कई बरसों से मंगल की सहत का बारीकी से अध्ययन कर रही है. इस कोशिश में नासा अब तक 6 रोवर को मंगल की सतह पर उतार चुकी है. इन रोवर्स ने मंगल की सतह के बारे में वैज्ञानिकों को कई अहम जानकारियां दीं. सोलर पावर से चलने वाले ये रोवर मंगल की कई अद्भुत तस्वीरें धरती पर मौजूद साइंटिस्ट्स तक पहुंचा चुके हैं. नासा के वैज्ञानिक इन तस्वीरों को बड़ी बारीकी से खंगालते हैं. नासा का परसिवरेंस रोवर भी मंगल की सतह...वहां की मिट्टी और पूरे ग्रह की बनावट से जुड़ी जानकारियां लगातार नासा के वैज्ञानिकों तक पहुंचा रहा है.