scorecardresearch

NASA Mars Mission: धरती से करोड़ों किलोमीटर दूर जीवन की तलाश,नासा को मंगल पर मिले जीवन के सबसे बड़े संकेत..देखिए लंच टाइम

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा पिछले कई बरसों से मंगल की सहत का बारीकी से अध्ययन कर रही है. इस कोशिश में नासा अब तक 6 रोवर को मंगल की सतह पर उतार चुकी है. इन रोवर्स ने मंगल की सतह के बारे में वैज्ञानिकों को कई अहम जानकारियां दीं. सोलर पावर से चलने वाले ये रोवर मंगल की कई अद्भुत तस्वीरें धरती पर मौजूद साइंटिस्ट्स तक पहुंचा चुके हैं. नासा के वैज्ञानिक इन तस्वीरों को बड़ी बारीकी से खंगालते हैं. नासा का परसिवरेंस रोवर भी मंगल की सतह...वहां की मिट्टी और पूरे ग्रह की बनावट से जुड़ी जानकारियां लगातार नासा के वैज्ञानिकों तक पहुंचा रहा है.