scorecardresearch

Navratri 2024 Day 8, Maa Mahagauri: आज शारदीय नवरात्र का 8वां दिन, मां महागौरी की हो रही पूजा अर्चना..देश के अलग-अलग मंदिरों से देखें रिपोर्ट

Navratri 2024 Day 8, Maa Mahagauri: पूरा देश नवरात्र के रंग में रंग हुआ है. आज मां महागौरी की पूजा हो रही है. तो कहीं गरबा की धूम है, तो कहीं डांडिया डांस... उत्तर भारत में रामलीलाओं का मंचन किया जा रहा है. अष्टमी तिथि कल यानी 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 6 मिनट तक रहेगी... फिर 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर नवमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी.. तस्वीरों में आप देख सकते हैं... एक तरफ मां विध्यवासिनी से आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है... तो प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में श्रद्धालु मां का वरदान लेने के लिए पहुंच रहे हैं. दिल्ली के मां झंडेवालान में भी मां दुर्गा की पूरे धूमधाम से पूजा हो रही है... और दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी हुई है.