scorecardresearch

Navratri 2025: नवरात्र की तैयारियां जोरों पर, अलग-अलग थीम पर बनाए जा रहे दुर्गा पूजा पंडाल..देखें खास रिपोर्ट

देशभर में त्योहारों का माहौल है. मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में उमा सांझी उत्सव की भव्य शुरुआत हुई है, जो 21 सितंबर तक चलेगा. महादेव का परम भक्त था रावण, जिसकी प्रयागराज में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई. रावण बना कलाकर रथ पर विराजमान था और साथ चल रही थी लोगों की टोली. इसी के साथ गरबा का रंग भी जमने लगा है. ट्रेंडी स्टेप्स पर गरबा किया जा रहा है. दिल्ली, मुंबई और गुजरात में नवरात्रि के नौ दिनों तक जमकर गरबा और डांडिया खेला जाता है... इस तरह दुर्गा पूजा की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाए गए. आपको ऑपरेशन सिंदूर की थीम वाला पंडाल भी देखने को मिलेगा.