शक्ति की उपासना के महापर्व में आज सप्तमी का दिन मां कालरात्रि को समर्पित है। मां कालरात्रि की आराधना से हर तरह के भय का नाश हो जाता है। मां अपने भक्तों को शत्रुओं पर विजय का वरदान देती हैं। उनके आशीर्वाद से भक्त बुरी शक्तियों से हमेशा बचे रहते हैं...और उन्हें हर काम में सफलता मिलती है। मां कालरात्रि की पूजा के लिए आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। दिल्ली से लेकर अयोध्या और कोलकाता से लेकर मुंबई तक हर जगह भक्त मां की आराधना में जुटे हैं.. मां के भव्य दिव्य पंडाल में पूजा पाठ किया जा रहा है.. कहीं नेता तो कहीं अभिनेता मां की आराधना कर रहे हैं.