scorecardresearch

Kedarnath Dham: फिसलन भरे रास्तों पर NDRF-SDRF के जवान बढ़ा रहे मदद का हाथ, बुजुर्गों और बच्चों के लिए बने फरिश्ते

भारी बर्फबारी और बीच-बीच में हो रही बारिश की वजह से बाबा केदारनाथ का पैदल रास्ता मुश्किल भरा हो गया है. कठोर बर्फ जमी होने की वजह से पैदल रास्ते में कई जगह फिसलन का खतरा पैदा हो गया है. इन फिसलन भरी राहों पर चलना बुजुर्गों के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है. लेकिन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के फरिश्ते बुजुर्गों और बच्चों की भक्ति की राह आसान कर रहे हैं. वो देवदूत बनकर बुजुर्गों की चुनौतियों का हल कर रहे हैं. देखिए केदारनाथ से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.

Walking on slippery roads remains a big challenge for the elderly. But the angels of NDRF and SDRF are making the path of devotion easier for elders and children. He is solving the challenges of the elderly by becoming an angel.